News Nation Bharat
झारखंड

श्रम एवं नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में किया गया दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन, 50 बेरोजगारों को मिला नियुक्ति पत्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल (बेरमो) : झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा गोविंदपुर सी पंचायत भवन में गुरुवार को दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी बंम बैजू , विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, वरीय लिपिक रेनू कुमारी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया। इस रोजगार मेले में विभिन्न स्थानों से आये कुल दस कंपनियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 250 युवक एवं युवतियों ने रोजगार हेतु आवेदन भरे। जिसमें लगभग 50 युवक एवं युवतियों को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र कंपनी की ओर से दिया गया। दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 10 नियोजकों एवं नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 2800 रिक्तियों के साथ उक्त मेले में भाग लिया। मेले में लगभग 250 आवेदक और आवेदिकाएँ सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 50 को चयनित एवं कुल 120 शॉटलिस्टेड किया गया है। इसकी जानकारी रोजगार मेला के आयोजक नियोजन पदाधिकारी बंम बैजू एवं व्यवस्थापक दिव्य गौरव ने देते हुए बताया की उक्त रोजगार मेला का आयोजन नियोजक एवं रोजगार के इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाओं को एक प्लेटफॉम पर लाने का काम नियोजनालय करती है।
उक्त रोजगार मेला में आवेदक एवं आवेदिकागण अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाऐं एवं सेवा शर्तो की जानकारी प्राप्त करते हुए। रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं।
वही मेले में उपस्थित विस्थापित नेता नरेश प्रजापति ने कहा कि इस तरह का रोजगार मेला का आयोजन करने से कई जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है। जो नियोजन पदाधिकारी का बहुत हीं सराहनीय कार्य है। और कहें की इस तरह के रोजगार मेला में डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग निजी कम्पनियों एवं सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग निजी कम्पनियों के अधिकारियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। ताकि स्थानीय विस्थापित युवाओं को अधिक से अधित अपने क्षेत्र में रोजगार मिल सके। पलायन की नौबत नहीं आयेगी। साथ ही राज्य सरकार के 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने का नियम का भी पालन होगा। इस अवसर पर मेले का व्यवस्थापक दिव्य गौरव, कंप्यूटर ऑपरेटर रामेश्वर मुर्मू, गणेश कुमार एवं प्रफुल ठाकुर सहित कार्यालय के अन्य कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

देर शाम गोमिया विधायक की धर्मपत्नी ने गोमिया मे प्रेस क्लब भवन निर्माण का किया शिलान्यास

Manisha Kumari

एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

News Desk

अदालत ने खारिज की पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका, कहा- गवाहों को कर सकते हैं प्रभावित

News Desk

Leave a Comment