News Nation Bharat
मध्य प्रदेश

मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं अस्पताल में पद पूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही करें सुनिश्चित -उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण

भोपाल : उप मुख्यमंत्री ने राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं अस्पताल में पद पूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उच्च पद का प्रभार देने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। नगर निगम के शेष रह गए वार्ड में संजीवनी क्लीनिक बनाये और मैन पावर उपलब्ध कराई जाए। उप मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड धारियों को सहज उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधोसंरचना विकास के विषयों पर विस्तार से चर्चा कर नर्सिंग कॉलेज के कार्यों को डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आज मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं चिकित्सालय की सामान्य परिषद की बैठक में चिकित्सा व्यवस्था सुविधाओं, बजट, सभी श्रेणी के पदों की स्थिति, रिक्तियां, उपकरणों के रखरखाव, सफाई और सुरक्षा और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार निर्देश दिए। बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, कमिश्नर अभय वर्मा, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ गीता गुइन उपस्थित थे।

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय समय पर परीक्षाएँ आयोजित करें

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित विशेष बैठक में निर्देश दिये कि समय पर परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट घोषित किए जाने की कार्यवाही करें। इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए। बैठक में कुलपति डॉ अशोक खंडेलवाल उपस्थित थे।

Related posts

मुस्लिम समाज ने किया कलश यात्रा का जोरदार स्वागत

Manisha Kumari

BJP की बैठकों में तैयार हुई 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने की रणनीति

Manisha Kumari

सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में इंदौर में बना विश्व रिकार्ड, एक स्थान पर एक साथ 1246 पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment