तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने संघ के सदस्य गणेश कुमार गुप्ता के निधन पर उनकी पत्नी सुमाना गुप्ता को आर्थिक सहयोग किया । मालूम हो कि तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य दिवंगत गणेश प्रसाद गुप्ता का निधन आज सुबह हो गया था । जानकारी मिलने के बाद अधिवक्ता, अधिवक्ता लीपीक, अन्य पड़ोस के लोग वहां पहुंचे । उसके बाद अधिवक्ता संघ के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहयोग दिवंगत गणेश गुप्ता की पत्नी को दिया गया । आर्थिक सहयोग देते समय अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, चेतन आनंद प्रसाद, अर्जुन सिंह, रविंद्र नाथ बोस, राज कुमार यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।