रायबरेली में यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन भैस खरीदने पर दूधिया युवक से ऑनलाइन ठगी हो गई। जिसको लेकर दूधिया ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और ठगों पर जांच का कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र रामखेलावन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया और ऑनलाइन ठगों पर कार्यवाही की मांग की है। दूधिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूट्यूब पर चल रहे एक विज्ञापन में उसने किसान भाइयों डेरी फार्म के नाम पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो जयपुर के रहने वाले डेरी संचालक ने उसे अच्छी नस्लों की भैंस की तस्वीर व वीडियो व्हाट्सएप पर दिखाई गई दूधिया ने जब ठगों से भैंसों के रेट पूंछा तो ठगों ने 50 से 55 हजार रुपये बताया। जिस पर होते करते 50 हजार की एक भैंस की खरीद के लिए ठगों ने पहले दूधिया सुनील कुमार से ठगों ने पहले ₹10000 खाते में मंगवा लिया और कहा जब डिलीवरी हो जाएगी तो बाकी पैसे देना। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब पीड़ित के घर पर भैंस की डिलीवरी नहीं हुई तो उनसे संपर्क किया तो फिर से ₹25000 की और मांग की जाने लगी ठगो ने कहा कि पहले 25000 और भेजो तब भैंस मिल पाएगी। इसके बाद जब खरीदार को शंका हुई, तो उसे नंबरों पर संपर्क किया तो वह नंबर बंद हो गए और दूधिया का नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। पीड़ित दूधिया ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में की लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही की मांग की है।