News Nation Bharat
खेलमध्य प्रदेश

इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज, डीजीपी इलेवन कार्पाेरेट ग्रुप में बनी चैम्पियन भाेपाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार सुबह 10 बजे से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। इसमें छह बार की चैंपियन दैनिक भास्कर टीम का सामना राज एक्सप्रेस से हाेगा। गुरुवार काे कार्पाेरेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें डीपीजी इलेवन ने महाबली वारियर्स काे तीन विकेट से हराकर खिताब जीता।

महाबली वारियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें आयुष कुशवाहा ने 30, शैलेष पटेल ने 27 और साहिल ने 23 रन बनाए। शिव और विशाल काे दाे-दाे विकेट मिले। विपिन सुसते और अरुण सिंह के हिस्से 1-1 विकेट आया। जवाब में डीजीपी इलेवन ने जरूरी रन चार गेंद पहले सात विकेट पर बना लिए। इसमें प्रज्ञा बलरे ने 44, मंजीत ठाकुर ने 24 और विपिन सुस्ते ने 29 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने तीन विकेट लिए। दीपक काे दाे विकेट मिले। विपिन मानसराेवर प्लेयर ऑफ द मैच और मंजीत ठाकुर आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए।

पुरस्कार वितरण डीसीपी रियाज इकबाल, डिजिआना के चैनल हेड अश्विनी मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर खेल बालूसिंह यादव, आरएनटीयू के कुलसचिव डा. विजय सिंह, आईईएस ग्रुप के प्रियांश सिंह यादव, एसीपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर और टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने किया।


यह रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी :
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- प्रज्ञा बलरे डीजीपी इलेवन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- राजवीर वैद्य कमिश्नर इलेवन
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर- अजितेश जैन एनडीआईपीएल
सर्वश्रेष्ठ फील्डर- अभिषेक गिरी एनडीआईपीएल
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- प्रज्ञा बलरे डीजीपी इलेवन।

Related posts

सोनू पहलवान करता है अवैध वसूली, मामा पर सरंक्षण का आरोप

Manisha Kumari

कलेक्टर ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के तहत किए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Manisha Kumari

झाबुआ : कुख्यात तस्कर सलमान लाला की गिरफ्तारी ने खोली पोल, फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया

Manisha Kumari

Leave a Comment