रिपोर्ट :- राजेश धाकड़
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री बी एल संतोष व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश ने मार्ग दर्शन दिया व लोकसभा की तैयारियों व रणनीति को लेकर चर्चा की।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह जी, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित ग्वालियर चम्बल लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य कलस्टर प्रभारी व लोकसभा विस्तारक उपस्थित रहे।