News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

भवानीपुर गौशाला का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : शशांक सिंह राठौर

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ ब्लॉक सलोन स्थित अस्थाई गौशाला भवानीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशों को दिए जाने वाले हरे चारे, पानी, चरनी, शेड, प्रकाश, चिकित्सकीय सुविधा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई पशु बीमार होता है तो नियमित रूप से उसकी जांच कराई जाए और उसके ठीक होने तक उसे अन्य पशुओं से अलग रखा जाए। जिससे कि संक्रमण दूसरे पशुओं में न फैलने पाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सलोन को भी निर्देश दिया कि समय-समय से वह भी गौशाला का निरीक्षण करें और संबंधित कर्मचारी और केयरटेकर को देखते रहे कि वह अपना कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं या नहीं।

यदि पशुओं को भोजन,पानी और चिकित्सा में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा की गौशालाओं में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ना आने दिया जाए। साथ ही गौशाला में चारागाह का निर्माण और पौधारोपण भी कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सलोन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

रायबरेली : रोजगार मेला में 107 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से हुए चयनित

Manisha Kumari

सहारनपुर के देवबंद में मिला 1992 से बंद पड़ा शिव मंदिर

Manisha Kumari

राजस्व परिषद अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और तहसील सदर के अभिलेखों का किया गहन निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment