News Nation Bharat
झारखंड

बंद केपटी पावर से लोहा चोरी करते दो चोरो को किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लंबे समय बाद कथारा ओपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बेरमो : सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद पड़े कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) से लौह सामग्री चोरी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।यह कामयाबी कथारा ओपी को लंबे समय बाद मिली है। चूंकि आज तक सिर्फ चोरी का लोहा ही पकड़ा जाता था लोहा चोर नही। उक्त जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि गोमियां थाना (कथारा ओपी) कांड क्रमांक-6/24 के आरोपी पेटरवार थाना के खेतको निवासी मोहम्मद मुमताज अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहिद रजा तथा अनवर हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र नूर हसन को सीपीपी से लोहा चोरी करते लगभग एक टन लोहा सहित रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।ओपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा-379,411,461/34 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।

Related posts

झारखंड में गठबंधन की एकजुटता पर रहेगा चुनावी परिणाम

Manisha Kumari

गोमिया प्रखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 26 जनवरी गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

तेनुघाट अधिवक्ता संध के अध्यक्ष व सचिव ने मृतक अधिवक्ता की पत्नी को पहुंचाया आर्थिक मदद

Manisha Kumari

Leave a Comment