युवाओं के जिज्ञासा भरे सवालों का नकुल-कमलनाथ ने दिया जवाब
छिन्दवाड़ा :- युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही है और मेरे प्रयासों का फल आज मेरे सामने हैं। मेरे द्वारा वर्षों पहले खोले गये इन स्किल सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ रहे हैं या फिर स्वयं के उद्योग धंधें स्थापित कर रहे हैं। कृषि परिवार से जुड़े युवा कृषि की बजाये अन्यत्र क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे अनेकों युवाओं के लिये तकनीकी शिक्षण संस्थान मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उक्त उदगार आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने ईमलीखेड़ा स्थित सीआईआई व एटीडीसी स्किल सेन्टर में युवाओं से संवाद के दौरान व्यक्त किये।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि एनआइआइटी, एटीडीसी, सीआइआइ सहित तमाम स्किल सेन्टर खोलने के पीछे उनकी एक ही मंशा थी कि किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा पूरी करने से वंचित युवा भी इन सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार से जुड़ सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि उनकी भी जिम्मेदारी है, कि अपने क्षेत्र व आस-पास के युवाओं को प्रशिक्षण केन्द्रों से जोड़कर तकनीकी शिक्षा में दक्ष करें। उपस्थित छात्रा ने कमलनाथ से प्रश्न करते हुये कहा कि वे कभी थकते नहीं इसकी क्या वजह है? प्रत्युत्तर में पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि थकान के बारे में कभी सोचना नहीं, थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत है। नकुल-कमलनाथ ने विद्यार्थियों के जिज्ञासा भरे सवालों का जवाब दिया। सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सौभाग्यशाली है, कि हमारे जिले में इतने स्किल सेन्टर संचालित है, जहां विभिन्न विषयों से जुड़े प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने सभी को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये कहा साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य के लिये कामना की। स्किल सेन्टर एटीडीसी की छात्राओं ने सांसद नकुलनाथ के लिये संस्थान में तैयार की गई। कोटी भेंट की जिसे उन्होंने तत्काल पहनकर बहनों का हौसला अफजाई किया। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने सीआइआइ स्किल सेन्टर के परिसर में पौधा रोपा।