फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के बाटा गली फुसरो में ग्रीन अकैडमी प्ले स्कूल का उद्घाटन रविवार को 16वी लोकसभा गिरिडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने किया। रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि फुसरो शहर में प्ले स्कूल की आवश्यकता है। यहां नजदीक में प्ले स्कूल नही है। कहा कि प्ले स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। अभिभावक बच्चों में भावनात्मक, सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्ले स्कूल भेजे। कहा कि बच्चों का मस्तिष्क का 90 प्रतिशत विकास पांच वर्ष के उम्र तक हो जाता है। जो प्ले स्कूल कारगार साबित होगा। कहा कि इस विद्यालय में बच्चे खेलकूद के साथ बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने विद्यालय निदेशक तारिक हबीब को विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद का भी बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया। निदेशक तारिक हबीब ने कहा कि विद्यालय में यूकेजी से आठवीं तक शिक्षण की व्यवस्था है। यहां बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ खेल की भी शिक्षा दी जाएगी, साथ ही स्कूल आने अथवा जाने के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर रिजवान हैदर, हाजी मो. इसराइल, मो. जलालुद्दीन, कमर आलम, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, वैभव चौरसिया, भाई प्रमोद सिंह, मो. नईम, लक्षमण वर्मा, मो. शमीम, परबेज आलम, अजय पंडित, अरविंद वर्मा, संदीप पॉल आदि थे।