प्रखंड के गोमिया पंचायत अंतर्गत महतो टोला में महेंद्र भंडारी के घर से लेकर मध्य दुर्गा मंदिर तक 23 लाख की लागत से डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ, पुलिया एवं दोनों ओर गार्डवॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया बलराम रजक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत गाजे बाजे के साथ किया। मौके पर विधायक ने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बन जाने से पांच गांव के ग्रामीणो को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। वहीं सड़क निर्माण में आंशिक रूप से अपनी रैयती जमीन दान करने वाले रोहित यादव,सुरेश यादव, अजीत यादव ने खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर रोहित यादव, राजकुमार यादव, द्वारिका रवानी, पंसस जनकदेव यादव, वार्ड सदस्य सुगन यादव, श्यामसुंदर यादव, ललित यादव, रवींद्र रवानी, बिंदेश्वर यादव, आकाश रवानी, जानकी यादव, आनंद यादव, जितेंद्र यादव, महेंद्र भंडारी, भीमसेन पासवान, बनवारी यादव, गोपेश्वर यादव, भुनेश्वर यादव, काशी रवानी, प्रदीप रवानी, ललन रविदास आदि लोग मौजूद थे।