News Nation Bharat
मध्य प्रदेश

पुलिस लाईन को स्वर्ग बनाया अब बारी है भोपाल पुलिस लाईन की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान इंदौर

भोपाल : पुलिस लाइन की तस्वीर बदली, 250 जवानो ने आपको बता दे भोपाल पुलिस लाईन को जो आज संवारा जा रहा है। उसमे भरपूर योगदान हे आर आई रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर का ये वही जय सिंह तोमर है। जिन्होने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पुलिस लाईन को अपने पुरे कार्य काल मे अपने घर की तरह स्वस्थ बनाए रखा और इसमे साथ दिया श्री तोमर के करीबी रहे प्रधान आरक्षक चन्दन गुर्जर ने जो काफीही प्रतिभाशाली और अनुभवी भी है।
नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन की तस्वीर बदल रही है। भोपाल पुलिस के करीब 250 जवान इन दिनों अपनी पुलिस लाइन को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। प्रत्येक रविवार को 3:30 घंटे तक जवान और लाइन के रहवासी हाथों में झाडू, फावड़े, कुल्हाड़ी लेकर श्रमदान में जुट जाते हैं। अपने घर के सामने सफाई रखने वालों को पुरस्कार और गंदगी फैलाने वालों का सजा का प्रावधान भी किया गया है। इसकी शुरुआत की है रक्षित निरीक्षक (आरआई) जयसिंह तोमर ने। तोमर इससे पहले सबसे साफ शहर शहर इंदौर में थे। वहां भी उन्होंने पुलिस लाइन को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।

सफाई रखने पर पुरस्कार, गंदगी पर सजा : सफाई रखने वाले परिवारों को सम्मानित और गंदगी फैलाने वालों को दंडित भी किया जा रहा है। अभी तक आवास अच्छे रखने पर 36 कर्मचारियों को डीसीपी मुख्यालय द्वारा नकद पुरस्कार एवं शोल्ड से पुरस्कृत किया गया है। 10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास स्वच्छ न मिलने पर दंडित किया गया है।

नोटिस दिए :
गंदगी करने वालों के वीडियो बनाएः व्यवस्था ठीक करने के लिए पुलिसकर्मियों को नोटिस दिए। उन्हें बताया कि जहां कचरा मिला, वही मकान मालिक जिम्मेदार होगा। गंदगी करने वालों के वीडियो बनाकर वाट्सएप नंबर पर अपलोड करने के लिए कहा।

Related posts

थाना परदेशीपुरा पुलिस की कार्यवाही

Manisha Kumari

करंट लगने से हाथी की मौत

Manisha Kumari

इंदौर पुलिस ने 6 साल के बच्चे की मदद से सुलझाया मर्डर केस, मामी और भांजे के प्यार में मामा की हत्या

Manisha Kumari

Leave a Comment