अभिलेखों का डिजिटलीकरण करने का दिया निर्देश
रायबरेली में 05 जनवरी 2024 को राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव का एक दीवसीय दौरा जनपद में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित पटलों पर अभिलेखो की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके निरीक्षण का उद्देश्य अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना है। जिससे कि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके व कार्य में तेजी आए और कार्यों में पारदर्शिता दिखाई दे। इस दौरान उन्होंने भू-लेख अभिलेखागार, कृषि सांख्यिकीय अभिलेखागार, शस्र अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग एवं जनसंपर्क काउंटर के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परिषद अध्यक्ष ने सदर तहसील के खतौनी काउंटर का अवलोकन किया और वहां पर आए हुए आम जन लोगों से बातचीत की। तदुपरांत उन्होंने तहसील के सभी पटलों पर अभिलेखो की जांच की और तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद में राजस्व संबंधी कार्यों में काफी अच्छी प्रगति देखने को मिली है, साथ ही काश्तकारों को भूमि आवंटन और राजस्व से संबंधी मामलो में कार्य प्रगति पर है। कार्यालय में स्टाफ की कमी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।