News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

राजस्व परिषद अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और तहसील सदर के अभिलेखों का किया गहन निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में 05 जनवरी 2024 को राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव का एक दीवसीय दौरा जनपद में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित पटलों पर अभिलेखो की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके निरीक्षण का उद्देश्य अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना है। जिससे कि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके व कार्य में तेजी आए और कार्यों में पारदर्शिता दिखाई दे। इस दौरान उन्होंने भू-लेख अभिलेखागार, कृषि सांख्यिकीय अभिलेखागार, शस्र अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग एवं जनसंपर्क काउंटर के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परिषद अध्यक्ष ने सदर तहसील के खतौनी काउंटर का अवलोकन किया और वहां पर आए हुए आम जन लोगों से बातचीत की। तदुपरांत उन्होंने तहसील के सभी पटलों पर अभिलेखो की जांच की और तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद में राजस्व संबंधी कार्यों में काफी अच्छी प्रगति देखने को मिली है, साथ ही काश्तकारों को भूमि आवंटन और राजस्व से संबंधी मामलो में कार्य प्रगति पर है। कार्यालय में स्टाफ की कमी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

नेपाल की तराई में बारिश से 13 जिलों में अलर्ट : बिहार में 56 साल बाद बड़े बाढ़ का खतरा

News Desk

विधानसभा चुनाव 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज, जीत के दावों के बीच वार पलटवार

News Desk

जेपी नड्डा के संबोधन से राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

News Desk

Leave a Comment