News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

जगतपुर थाना अध्यक्ष बबीता पटेल व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए का गांजा किया बरामद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में रविवार की रात जगतपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ से लखनऊ ले जाई जा रही गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद किया गया गांजा पांच करोड़ रुपये कीमत का बताया जा रहा है। पुलिस को यह कामयाबी थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर चांद मऊ तिराहा के पास मिली है। बताया जा रहा है, कि छत्तीसगढ़ से एक डीसीएम पर गांजा की बड़ी खेप लखनऊ जा रही थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान डीसीएम से कुल करीब पांच क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा का सही वजन 494 किलोग्राम बताया जा रहा है, जिसकी बाजार में कीमत पांच करोड़ रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति मिला था, जिससे उन्हें यह गांजा प्राप्त हुआ था। बेंचने के लिए डीसीएम द्वारा लखनऊ ले जा रहे थे। तस्कर जिस डीसीएम से गांजा की तस्करी कर रहे थे, उसमें मछली का दाना लदा हुआ था।

इसी दाने में छिपाकर गांजा रखा गया था। पुलिस ने जब डीसीएम की तलाशी ली तो उन्हें गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने इसके साथ हरीश गुप्ता निवासी गिलौला बाजार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती और मनोज कुमार निवासी चंदरांवा थाना विशेषकर गंज जिला बहराइच को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि जगतपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है। जिसमें पांच करोड़ रुपए की कीमत का गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Related posts

खैरा में दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट! 2 घायल, 22 पर प्राथमिकी दर्ज

Manisha Kumari

राजनैतिक या गैर राजनैतिक कार्यक्रम के लिए लेनी होगी अनुमति : उपायुक्त

Manisha Kumari

सिविल लाइन स्थित एक होटल में आंगनबाड़ी संगठन की हुई बैठक, बीना सिंह को चुना गया अध्यक्ष

Manisha Kumari

Leave a Comment