News Nation Bharat
झारखंड

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के जिला स्तरीय आम सभा सह वन भोज का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के जिला स्तरीय आम सभा सह वन भोज का आयोजन रविवार को भठिंडा फॉल में किया गया था‌। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य महोदय ने हिस्सा लिया । आमसभा में विभिन्न विषयों की चर्चा हुई । मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुमार, झारखंड प्रदेश महासचिव श्री प्रवीण कुमार दुबे ,जिला अध्यक्ष केडी चौधरी एवं जिला सचिव संजय कुमार चौबे उपस्थित थे। इन्होंने सदस्यों से विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं आश्वासन दिया कि संगठन हमेशा किसी भी परिस्थिति में सबके साथ खड़ा है ।

इस वन भोज शह आम सभा में नाश्ता एवं दोपहर का भोजन का आयोजन किया गया था इसमें कई तरह के व्यंजन बनाए गए थे, जिनका आनंद उपस्थित सदस्यों ने उठाया। इससे कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंदपुर से श्री नीरज झा, पीयूष सरकार,खगेश ठाकुर एम के शर्मा, एस आर मंडल,प्रदीप कुमार साहू, सुनील सिंह, सुनील पांडे ,विनोद रस्तोगी ।

प्रेम कुमार महतो, दीपक कुमार शर्मा अरिजीत गुहा, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार, हरेंद्र चौधरी, सुनील सिंह, भानु चौधरी, पुनित साह, महादेव राउत, दीपक शर्मा, बिट्टू चौधरी, शिवेश सिंह सह करीब 70 लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय सदस्य तापस कुमार बनर्जी, केंदुआ ब्लॉक के अध्यक्ष सुमन कुमार घोष, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महतो का सक्रिय योगदान रहा।

Related posts

सीसीएल सीकेएस में जीवन लाल रजक उपाध्यक्ष तथा सह सचिव के रूप में प्रतोष कुमार रॉय नए सदस्य के रूप मनोनित हुए

News Desk

मान्यवर साहब कांशीराम जी का 18 वां परिनिर्वाण दिवस भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी ने पुराना बीडीओ औफिस में मनाया

Manisha Kumari

फुसरो : सावन की चौथी सोमवारी पर शिवालयो में गूंजा हर- हर महादेव

News Desk

Leave a Comment