भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चंडीगढ़ में जो कुछ हुआ, वह लोकतंत्र का मजाक है… हम स्तब्ध हैं। हम इस तरह लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।
मतपत्रों को विकृत करने वाले अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। – सुप्रीम कोर्ट
चंडीगढ़ मेयर के निर्वाचन पर सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी बताती है कि देश की निर्वाचन प्रक्रिया किस तरह भ्रष्ट हो चुकी है। मैं आशा करता हूँ कि माननीय न्यायालय ना सिर्फ़ एक चुनाव पर, बल्कि देश में अलग अलग तरह से लोकतंत्र को कुचलने की कोशिशों पर भी संज्ञान लेगा। अगर स्वतंत्र संस्थाएँ और अधिकारी क़ानून की जगह सत्ता के हिसाब से चलने लगेंगे तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। लोकतंत्र की रक्षा के लिए ऐसे और फ़ैसलों की ज़रूरत है।