News Nation Bharat
मध्य प्रदेश

उज्जैन पहुँचने पर मप्र के प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आत्मीय स्वागत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मप्र के प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सोमवार को उज्जैन पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया।

हर कार्यकर्ता के मान-सम्मान की जिम्मेदारी मेरी, लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाना है -जीतू पटवारी

भोपाल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मप्र के प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का सोमवार को उज्जैन पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। सिंह एवं पटवारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा क्षेत्र के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के संदर्भ में संभाग की लोकसभा समन्वयक समिति की बैठक में सभी नेताओं के साथ चर्चा की।

पटवारी ने आग्रह किया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय की यात्रा है, हम सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी को और भी अधिक शक्ति प्रदान करनी है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में हर कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाए, लोकसभा चुनाव में हमें बेहतरीन प्रदर्शन करना है और कार्यकर्ता कोई भी चिंता ना करें, कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की गारंटी एवं जिम्मेदारी मेरी यानी कि जीतू पटवारी की है।

पटवारी ने कहा कि उज्जैन से आने वाले मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी को भूल गए हैं और केवल सत्ता की आनंद प्राप्ति में लग गए हैं जबकि उज्जैन को उम्मीद थी कि उनके यहां से यदि मुख्यमंत्री बना है तो बेहतर सरकार का अनुभव उज्जैन वासी कर पाएंगे लेकिन उज्जैन समेत पूरा मध्य प्रदेश उनकी कार्यशाली से निराशा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में सरकारविहीन व्यवस्था चल रही है।
पटवारी ने कहा कि उज्जैन में इतना बड़ा महाकाल घोटाला हो जाने के बाद भी शासन प्रशासन की कसावट ना होने का ही नतीजा है कि उज्जैन में भी लगातार अन्याय, अत्याचार एवं जघन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, मोहन यादव मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा पूरे प्रदेश में शासन एवं सरकार के इकबाल का एहसास कराएं।

Related posts

इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार का मकान बेखौफ दबंगों ने किया जमींदोज

News Desk

मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आज से शुरू

Manisha Kumari

शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवा प्राचार्य के घोर लापरवाही से छात्रा परीक्षा से हुई बंचित

Manisha Kumari

Leave a Comment