भोपाल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन बुधवार, 7 फरवरी 2024 को भोपाल प्रवास पर रहेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि अजय माकन 7 फरवरी को सुबह वायुयान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह 8.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां पूर्वान्ह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। माकन उसी दिन शाम 4.30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।