News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सुदामा पुर व धूता में गौ वंशों के चमड़े की तस्करी पर भडका विश्व हिंदू परिषद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

6 जनवरी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अधिकारी रायबरेली को गौशालाओ में हो रहे अनियमिताओं के खिलाफ सौपा ज्ञापन । जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने जिला अधिकारी से वार्ता करते हुए कहा जनपद में कई गौशालाओं में अनियमितताए देखने को मिलती है । जगतपुर के धूता व सुदामापुर में विगत दिनों गौशालाओं में विचलित कर देने वाले गौ वंश का वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार व खंड विकास अधिकारी जगतपुर हबीबुल रब चारा सप्लायर बलराम यादव गौवंशों की दुर्दशा के जिम्मेदार हैं, ये ईमानदारी से अपने कार्य को निर्वाह नहीं कर रहे हैं । कहीं ना कहीं इनकी भूमिका संदिग्ध है विवेक सिंह ने कहा गौशालाओं का लेखा-जोखा बीमार मृत गौवंश लिखित स्थाई पत्रावली होनी चाहिए उन्होंने व्यवस्थित रजिस्टर बनाने व समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर निर्देश अंकित करने की मांग की ताकि छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर बड़े जिम्मेदार अधिकारी स्वयं को बचा न सके धूता सुदामा पुर में गौ वंशों के चमड़े व मांस की तस्करी पर कार्यवाही खाना पूर्ति कर पशुचिकित्साधिकारी स्वयं के जिम्मेदारी से स्वयं अपने प्रियजनों को बचा रहे हैं । इस अवसर पर जिला बजरंग दल संयोजक सुरेश सिंह ने कहा पूरे जनपद में गौवंशो की हत्याएं प्रकाश में आती रहती हैं । जिले के अधिकारी जब जांच में पहुंचते हैं, तो व्यवस्थाएं दुरुस्त करके उनकी आंखों में धूल झोंक दिया जाता है । उन्होंने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की मांग की । इस अवसर पर जिला मंत्री धनंजय पांडे जिला सह मंत्री संतोष सोनी विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ,बजरंग दल विभाग सहसंयोजक पंकज मिश्रा, राही संयोजक आदर्श, विभाग गौ रक्षाप्रमुख प्रशांत नरेश अग्निहोत्री, जिला कोषाध्यक्ष राज नारायण शुक्ला, राही अध्यक्ष ललित पांडे आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऊंचाहार थाने की पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिश के बाहर किया गया प्रदर्शन

News Desk

युवक ने महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर रूप से झुलसी

Manisha Kumari

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह बेरमो थाना पहुंचे

News Desk

Leave a Comment