मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बुदाना गांव में एक युवक अपने पिता के साथ पत्नी को लेने ससुराल गया था। पत्नी से साथ चलने की बात कहने पर पत्नी के भाई और मां ने युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान युवक के पिता के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। युवक ने मोदीनगर कोतवाली में अपने और पिता के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी विक्की वर्मा की शादी 6 फरवरी 2023 को मोदीनगर निवासी काजल के साथ हुई थी। विक्की वर्मा ने बताया कि वह अपने माता पिता की इकलौती संतान है। उनकी दो बहने हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके और काजल के बीच अनबन रहने लगी। विक्की ने बताया कि शुरू से ही काजल अलग रहने के लिए विक्की पर दबाव बना रही थी, लेकिन अपने माता पिता को अकेला छोड़कर विक्की अलग रहने के लिए तैयार नहीं था। इस बात से नाराज होकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई।
धारदार हथियार से किया वार
विक्की ने बताया कि शनिवार को वह अपने पिता को साथ लेकर अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल गए थे। वहां दोनों बैठक में बैठे हुए थे। विक्की के साले उससे बात करने के लिए मकान की छत पर ले गए। वहां विक्की ने अपनी पत्नी से साथ चलने के लिए कहा। उसके बाद उसकी पत्नी और दो सालों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान सास ने भी विक्की की पिटाई की थी। मकान की छत पर हुई मारपीट की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। इस दौरान साले ने तेज धारदार हथियार से विक्की के पिता के गले पर वार कर दिया। उसके बाद विक्की अपने पिता को लेकर घर आ गया और रविवार को मोदीनगर कोतवाली आकर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायत दी। मोदीनगर कोतवाली प्रभारी ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।