रिपोर्ट :- शिवा मौर्य
रायबरेली :- लालगंज कोतवाली की पुलिस बेलगाम हो गई है फरियादी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है। थाना अध्यक्ष की मनमानी और उदासीन रवैया के चलते पुलिस अधिकारियों की कार्यवाही का भी डर दिखाई नहीं दे रहा। कई बार एप्लीकेशन देने के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही तो गांव के दबंग का मन बड़ा बुजुर्ग और बुजुर्ग के नाती को को डंडे से मारा और जान से मारने की दे रहा है धमकी। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर का है। जहां पर कल देर शाम को शराब के नशे में गांव के हीं दबंग ने बुजुर्ग पर हमला किया बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने भी कोई कार्यवाही नहीं किया और बुजुर्ग को थाने में एप्लीकेशन देने की बात कही। वही जब बुजुर्ग रात में थाने पहुंचा एप्लीकेशन देने के लिए तभी गांव के दबंग ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे 12,500 रू व कुछ अन्य सामान लेकर भाग गया । पूरी रात हुआ पूरा दिन बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही। जिससे दबंग का मनोबल बढ़ा लगातार शराब पीकर गली और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर का है।