रिपोर्ट :- शिव मौर्य
रायबरेली :- ग्रामीणों का आरोप है, कि शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग ने नहीं ली सुध महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे पर महीनों से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से बनें गड्डे के कारण घायल हो रहे हैं, राहगीर ग्रामीणों में भारी आक्रोश। आपको बताते चलें, कि ग्रामीणों का आरोप है, कि एक माह से ऊपर से जल निगम की पाइप टूट जाने से महराजगंज से बछरावां जाने वाले मार्ग पर हरदोई चौराहे पर लगातार सड़क पर पानी भरता रहता है। जिसके कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए उन गड्ढे में आने जाने वाले साइकिल व मोटरसाइकिल से गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। चौराहे पर रहने वाले जावेद अहमद, नन्टुन्नी शुभराती, लालबाबू कल्लू,,शादाब हसमत व अन्य लोगों ने बताया कि 2 दिन पूर्व हरदोई निवासिनी रोशनी व एक पुरुष मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गए थे, तथा आज़ बुधवार की सुबह इसी गांव का निवासी शिवम नाम का लड़का दूध देने जा रहा था। जो गड्ढे में गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सारा 10,15 लीटर दूध बह गया। वहीं उपस्थित लोगों द्वारा उसे तत्काल एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है, कि इसकी सूचना आईजीआरएस पर की गई है। लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई वही ग्रामीणों द्वारा लोगों की मदद से उस गड्ढे की भराई कर वैकल्पिक व्यवस्था की है, लेकिन जल निगम का पानी लगातार निकल रहा है। संबंधित विभाग पूरी तरह से आंखें बंद किए हुए हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो बछरावां हैदरगढ़ मार्ग बंद होने के कारण भारी-भरकम ट्रको का आवागमन इधर से ही होने से जल निगम की पाइप टूट गई है।