रायबरेली जिले में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों के उत्पीड़न को लेकर एक पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले का शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे, कि आज दिनांक 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा कठवारा गांव के रहने वाले एक रामचंद्र सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग विपक्षों द्वारा उनको आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। पीड़ित ने बताया कि वर्षों पहले सरकार द्वारा उसे इंदिरा आवास दिया गया था। जिस पर वह वर्षों से रह रहा है, लेकिन अब उसे जमीन पर बने मकान को दबंग अपनी जमीन बात कर उत्पीड़न कर रहे हैं और जान से मारने तथा जमीन को खाली किए जाने की धमकी दे रहे हैं। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र संबंधित थाना हरचंदपुर सहित अन्य जगहों पर शिकायत दिया गया। लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।