News Nation Bharat
बिहार

पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : हितेश वर्मा

गोपालगंज : कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिधरिया पुल के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर छपरा जिला के बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।तभी गुप्त सूचना मिली कि यूपी की तरफ से एक ट्रक से शराब लाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिधरिया पुल के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।तभी एक ट्रक आता दिखाई दिया।जिसपर दो लोग सवार थे। शक होने पर ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो लगभग 7 लाख रुपए से अधिक की विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब एवं ट्रक को जप्त करने के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों को थाने लाई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं गिरफ्तार शराब तस्कर छपरा जिला अंतर्गत भेलदी थाना क्षेत्र के तकेया निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं पटरानी खुर्द निवासी अर्जुन मांझी बताए जाते हैं।

Related posts

महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं ने आत्म सुरक्षा का किया प्रदर्शन

Manisha Kumari

विजयीपुर के जनता दरबार में 8 की सुनवाई पूरी, चार की जारी

Manisha Kumari

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा० सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

News Desk

Leave a Comment