News Nation Bharat
झारखंड

ग्रामीणों को मिली अंधेरे से निजात -मोकिम अंसारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेरमो : गोमिया प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत स्थित इस्लाम टोला में मंत्री (दर्जा प्राप्त) के प्रतिनिधि सह समाजसेवी मोकिम अंसारी ने दो सौ केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान समाजसेवी मोकिम अंसारी ने कहा कि पिछले दिनों इस्लाम टोला का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके कारण इस्लाम टोला सहित चटनियां बागी,हाजी मोहल्ला एवं उपाध्याय टोला के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे।कहा कि विद्युत ट्रांस्फार्मर खराब होने की जानकारी ग्रामीणों ने उन्हें दी थी। इसके बाद उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद को इस समस्या से अवगत कराया, तब मंत्री जी के पहल पर विभाग के अधिकारियों ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे से निजात मिल जाएगी।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ओभरलोड होने की वजह से एक महीने के अंतराल में कई बार विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था,जिससे हमें काफी परेशानी हो रही थी। तब दर्जा प्राप्त मंत्री के पहल पर उनके प्रतिनिधि मोकिम अंसारी ने विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने में काफी सहयोग किया है। मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश रविदास, खुर्शीद आलम,मो0 जब्बार अंसारी,मुकेश रविदास,रोहित रविदास,सुशील कुमार, मो0 अमजद अंसारी, मो0 मंसूर अंसारी, हाजी मुर्तजा, मो0 गुलजार,मो0 सफरुल,मो0 समीर अख्तर,भागीरत दास,सुरेश पासवान,रमेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने पति पत्नी को समझौता के बाद पौधा लगाने को दिया

News Desk

Ranchi : रांची के बीएनआर चाणक्य में विनिर्माण उद्योग में नई प्रौद्योगिकियों, विवाद समाधान और वेंडर विकास कार्यक्रम’ पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

Manisha Kumari

79वें स्वतंत्रता दिवस पर महाबीर चौक पर किया गया झंडात्तोलन, देशभक्ति का दिया संदेश

PRIYA SINGH

Leave a Comment