दूसरा बुरी तरह से घायल, देवरिया रेफर
रिपोर्ट :- हितेश वर्मा
विजयीपुर कौलाचक मुख्य पथ पर हरदिया गांव के समीप एक पुलिया में बुलेट बाईक से ठोकर लगने से बुलेट बाईक सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक पर पीछे बैठा एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मृतक थाना क्षेत्र के घाट बंन्धौरा गांव का गौरी गुप्ता का 25 वर्षीय एकलौता पुत्र करीमन गुप्ता है। जबकि घायल युवक इसी गांव के जगधारी भगत का 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुशवाहा है। बताया जाता है कि दोनों बुलेट बाईक से कौलाचक की तरफ से अपने गांव आ रहा था रास्ते में हरदिया गांव के समीप पुलिया के पास बाईक अनियंत्रित होकर पुलिया में टक्करा गई। जहां दोनों पुलिया में नीचे गिर गया। जिसमें बाईक चालक करीमन गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से विजयीपुर सीएचसी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने करीमन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सचिन कुशवाहा को देवरिया रेफर कर दिया गया। पुलिस शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है।