जीतू पटवारी और स्थानीय नेता ने हरदा में घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया से चर्चा में इस घटना को सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या बताया है !जीतू पटवारी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की मध्यप्रदेश में बारूद माफिया काम कर रहे हैं। सरकार इस मामले पर जल्द कार्रवाई करें और फ़ैक्ट्री मालिक के साथ साथ अधिकारियों पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ ही घायलों को 10-10 लाख दिए जाए।