News Nation Bharat
अन्यझारखंडराज्य

कलश यात्रा के साथ हुआ माघी काली पूजा प्रारम्भ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया मुख्य चौक स्थित 1008 काली मन्दिर में हर वर्ष की भांति गत वर्ष भी गुरुवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय माघी काली पूजा हुआ प्रारंभ। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जिप सदस्य सुरेन्द्र राज, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी सहित मंदिर संचालन समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर धुर्वा मोड़, गोमिया मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती होते हुए भगत अहरा के तट पर पहुंची और वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंची और कलश की स्थापना किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडे ने कहा की कलश यात्रा के उपरांत रात्रि दस बजे निशा पूजन एवं प्रातःतीन बजे से बलि प्रारंभ होगी तथा 9 फरवरी दिन शुक्रवार को पूजा पाठ, आरती, संध्या छः बजे पुष्पांजलि के उपरांत सुनील शास्त्री द्वारा संगीतमय प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शनिवार को हवन, पुष्पांजलि एवं दोपहर ढाई बजे भंडारा व महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की ग्यारह फरवरी की रात्रि संध्या सात बजे से धनबाद के सुदेश एण्ड ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

Related posts

इंदौर : घर की खिडकी मे हाथ डालकर बैग चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

News Desk

ऊँचाहार विधायक नैतिकता के आधार पर स्टीफा दे और जानता का सामना करे : अतुल सिंह

PRIYA SINGH

खून की प्यासी हुई फुसरो जैनामोड़ की सड़के

Manisha Kumari

Leave a Comment