बेरमो जिला की मांग को लेकर आज 65वां दिन भी धरना जारी रहा। धरना पर बैठे संतोष कुमार नायक के साहस का दाद देना होगा की आज कड़कड़ाती ठण्ड मे भी घर परिवार को छोड़ कर जिले की मांग के लिए बैठे हुऐ है। वही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने धरना मे बैठ कर अपनी उपस्थिति बार बार दिखा रहे है और धरने पर बैठे नायक जी का साहस बढ़ा रहे है। वही जिला के बारे मे पत्रकारों को बताये की जिला की मांग जायज है और इस मामले के को लेकर विधानसभा सभा सत्र मे बेरमो जिला बनाने की बात बताई गई है। सरकार के कानो मे ये बात बार बार बताया जा रहा है। लेकिन सरकार इसकी कोई भी सुधी नहीं ले रही है। लेकिन जल्द ही जिला बनेगा हमें विश्वास है। वही बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, संजय कश्यप, कुलदीप प्रजापति, पंकज पाठक, धर्मेन्द्र महतो, राकेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ, तेजनारायण महतो, लाला यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।