News Nation Bharat
मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर अग्रसर -अजय जामवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

दमोह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। इन सभी योजनाओं को हमें आम जनता तक पहुंचाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने दमोह के भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।
अजय जामवाल ने कहा कि हमें अपने लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र, गांव, वार्ड और बूथ तक मजबूती के साथ अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बढ़ानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गईं योजनाएं गरीबों का जीवन बदल रही हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, उज्जवला, गरीब कल्याण, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। हमें हितग्राहियों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का कार्य करना है।
बैठक में वरिष्ठ नेता व दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, लोकसभा प्रभारी विनोद यादव, लोकसभा संयोजक जाहर सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाबाई अहिरवार, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी उपस्थित रहे।

Related posts

अहंकार से कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ा : मिर्ची बाबा

News Desk

वन मंत्री नागर सिंह चौहान एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान पहुंचे पेटलावद

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने पन्ना में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया और लाभार्थी सम्पर्क कर किया दीवार लेखन

Manisha Kumari

Leave a Comment