रायबरेली में उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद गिराए जाने के मामले को लेकर भड़की हिंसा के बाद जिले सहित शहर की सभी मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है । आपको बता दे कि आज दिनांक 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में अवैध मस्जिद गिराए जाने को लेकर भारती हिंसा के बाद रायबरेली में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए शासन के निर्देश पर आज जुम्मे की नमाज को लेकर जिले सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । पुलिस नमाजियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ कर रही है। मस्जिदों के बाहर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जुम्मे के दिन मस्जिदों के बाहर पहुंच कर फर्राटा भर रहे बाइक स्वरों को रोककर उनकी तलाशी मिली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए।