News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

लालगंज कोतवाली से नहीं मिल रहा न्याय, एसपी की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर पीडित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509



घर के बाहर खड़ी कार में दबंगों ने की तोड़फोड़, उठा ले गए पर्स,एसपी से शिकायत

एसपी ने पीडित को दिया जांच कर कार्यवाही का आश्वासन

रिपोर्ट :- सुधीर अग्निहोत्री

रायबरेली :- भले ही बीते दिनों हुई क्राइम मीटिंग में लालगंज कोतवाल शिवशंकर सिंह की दिमागी कसरत से वर्कआउट हुई चोरी की वारदातों पर एसपी ने उनकी पीठ थपथपाई हो लेकिन सच्चाई यह है कि पीडितों को लालगंज थाने में न्याय नहीं मिल पा रहा है और न ही कोतवाल पीडितों के साथ सही मायनों में न्याय कर पा रहे हैं । नतीजतन लालगंज कोतवाल को शिकायती पत्र देने के बावजूद न्याय न मिलता देख पीडित एसपी की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में लालगंज कोतवाल की कार्यशैली को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। एक ऐसा ही मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का प्रकाश में आया है जहां दबंगों द्वारा कार में की गई तोड़फोड़ व कार में रखी पर्स से रुपये व अन्य जरूरी कागजात उठा ले जाने के संबंध में पीडित द्वारा लालगंज कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया । बावजूद लालगंज पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने पर पीडित ने थक हारकर न्याय के लिए एसपी का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा कला गांव का है। जहां के रहने वाले अमित त्रिपाठी ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है, कि उसके परिवार में शादी थी और वह सपरिवार शादी में था। दरवाजे पर उसकी कार खड़ी थी। बीती रात लगभग 11 बजे कुलदीप सिंह निवासी रेवाड़ी पसियाखेड़ा व अंकित द्विवेदी निवासी गनेशी का पुरवा मजरे चंपतपुर आए और कार में तोड़फोड़ की और कार में रखी पर्स उठा ले गए, जिसमें 12575 रूपये, डीएल, आधार कार्ड व पैनकार्ड था। पीडित ने बताया कि उक्त आशय की शिकायत लालगंज पुलिस से भी की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि एसपी द्वारा उसे मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

Related posts

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर मुकेश कुमार मछुआ ने दिया योगदान

News Desk

गिरिडीह सांसद द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए सराहनीय पहल

Manisha Kumari

देवीपुर गांव के सामाजिक लोगो ने किया अखाड़ा प्रमुखों के बीच पुरुस्कार वितरण

Manisha Kumari

Leave a Comment