इंदौर : माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुरेश इंदौर प्रेस क्लब के आमंत्रण पर पत्रकारों के बीच पहुंचे उन्होंने पत्रकारिता जगत से जुड़े कई मुद्दों पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संचालित किये जा रहे पत्रकारिता से जुड़ी कई योजनाओं को पत्रकारों के बीच साझा किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी दीपक कर्दम संजय त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार अजीज खान मुकेश तिवारी सहित अनेक पत्रकारों ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर देवी अहिल्या पत्रकारिता विभाग के प्रमुख श्री मानसिंह परमार भी मौजूद थे अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनकर किया गया इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब में श्री सुरेश से आग्रह किया कि वह इंदौर में पत्रकारिता से जुड़े विषय पर दीर्घ अवधि वाला कार्यक्रम तैयार करें। इंदौर प्रेस इस आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार है। इस मौके पर नियमित रूप से फील्ड में काम करने वाले पत्रकार साथियों ने अतिथियों के साथ ग्रुप फोटो भी निकलवाए।