रायबरेली में शासन के सख्त निर्देशों के चलते जनता की समस्याओं को लेकर जहां यूपी सरकार सख्त है। वही जनपद रायबरेली में डीएम के निर्देश पर मिल एरिया थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में क्षेत्र से आई शिकायतों पर सुनवाई की गई। आपको बता दे, कि आज दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को समय करीब 10:00 बजे से रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाने में मिल एरिया थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व सदर तहसील के नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में तथा क्षेत्र के सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में थाना क्षेत्र से आई एक दर्जन से अधिक शिकायती पत्रों पर सुनवाई की गई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी अन्य आय शिकायती पत्रों पर नायाब तहसीलदार द्वारा समस्याओं के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दिया और जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट सपना के लिए कहा गया। थाना समाधान दिवस में मारपीट से मामले जमीनी विवाद से जुड़े मामले महिला उत्पीड़न के मामले सहित अन्य मामलों के शिकायती पत्र पहुंचे थे।