News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

चोरी की योजना बनाते समय तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किये गये शातिर अभियुक्त
गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में दो अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास


लालगंज (रायबरेली) : लालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह का भंडाभोड करते हुए चोरी करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सामान व एक देशी तमंचा और कारतूस के साथ तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर डलमऊ ओवर ब्रिज के नीचे से अभियुक्त आशीष (33 वर्ष) पुत्र रामकुमार रावत निवासी इब्राहिमपुर नीलमथा थाना कैंट,आशू (35 वर्ष) पुत्र ज्ञानचन्द्र निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना व सिराज कुरैशी (22 वर्ष) पुत्र लालू मोहम्मद निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को एक देशी तमंचा व कारतूस तथा चोरी करने में प्रयुक्त होने वाली सामान टार्च, प्लास, पेचकस, सब्बल, चाबी का गुच्छा, सरिया सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार व 630 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त आशीष व आशू का आपराधिक इतिहास भी है।

रात में लोगों को डराने के लिए तमंचा भी रखता था शातिर
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आज चोरी के इरादे से आए थे। वहीं अभियुक्त आशीष ने बताया कि वह एक बार सुअर चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। साथ ही यह भी बताया कि वह अपने साथ तमंचा भी रखता है। यदि रात में चोरी के दौरान घर का कोई सदस्य जाग जाता है तो उसको डराने के लिए उस तमंचे का प्रयोग करता है।

Related posts

मजदूर का फंदे पर लटकता मिला शव, मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, जताई जा रही घटना की आशंका

PRIYA SINGH

ग्राम प्रधान राजीव ने ग्राम के ही 2 बेटियों के शादी में पहुंचकर दी 5100-5100 की आर्थिक सहायता राशि

Manisha Kumari

गंगा में नहाने गए तीन युवक डूबे

News Desk

Leave a Comment