News Nation Bharat
झारखंड

ढोरी जीएम ने राष्ट्र व उद्योग हित में 16 फरवरी को हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को ढ़ोरी प्रबंधन रेस

सामूहिक प्रयास से कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करे -जीएम अग्रवाल

बेरमो : कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को सीसीएल ढ़ोरी प्रबंधन रेस हो गया है। इसके तहत मंगलवार को ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार मे जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने एसीसी सदस्यो के साथ बैठक किया। महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने राष्ट्र व उद्योग हित में 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की है। जीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय की ओर से ढ़ोरी प्रक्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 46 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। उसे सामूहिक प्रयास से हर हाल मे पूरा करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेन एवं मशीन की क्षमता का भरपूर करें । सुरक्षा मानको एवं पर्यावरण सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उत्पादन बढ़ाने का योजनाबद्ध तरीके से निरंतर प्रयास करें । बेहतर टीमवर्क, कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प से लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कोयला उत्पादन के संभावित क्षेत्र के विषय में जानकारी हासिल करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी पहल करने का निर्देश दिया। खदानों में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने क्षेत्रीय श्रमिक प्रतिनिधियों से आग्रह कि वे उत्पादन बढ़ाने में सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने सकारात्मक सुझाव देने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार,एसओ एक्स यू के पासवान,एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सर्वेयर ऑफिसर डी एस प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर बी बी सिंह कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार और शालिनी यादव सहित यूनियन प्रतिनिधियों मे भीम महतो, आर उनेश, विकास सिंह, विनय सिंह, जयनाथ मेहता, बैजनाथ महतो, अविनाश सिंह, विश्वनाथ रजवार आदि मुख्य से रूप शामिल थे।

Related posts

स्वीप कार्यक्रम के तहत चला मतदाता जागरूकता अभियान

Manisha Kumari

कथारा ओपी को मिली बड़ी सफलता, लोहा काटने के औजारों के साथ पांच लोहा चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Manisha Kumari

नेमरा पहुंचे केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, दिशोम गुरू को अर्पित की श्रद्धांजलि

PRIYA SINGH

Leave a Comment