News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

बहराइच से प्रयागराज आ रही प्राइवेट बस प्रतापगढ़ में डिवाइडर से टकराई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बहराइच और गोंडा के श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आ रहे थे प्रयागराज
घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ अमेठी जनपद की सीमा पर प्रतिबंधित मानक के विपरीत बनाये जा रहे टोल प्लाज़ा के डिवाइडर से एक प्राइवेट बस टकरा गई। बस में सवार 65 यात्री घायल हो गए बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे मौके पर अफरातफरी मची रही। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्री प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। बस में बहराइच और गोंडा जनपद के स्नानार्थी सवार थे।

घटना मंगलवार भोर में 3.30 बजे हुई। बस सोमवार को रात 8 बजे बहराइच के बड़गड़वा बाजार से चली थी। हादसे में जीवन लाल (57), बबलू (35) चततुरपुरवा रायपुर थाना कटरा बाजार गोंडा निवासी हैं। पारस नाथ, गोमती थाना हजूरपुर बहराइच, बृजेश (10) पुत्र शिव गोपाल, मिश्रीलाल, बिरहिमपुर थाना करनैलगंज गोंडा, अरुण कुमार पुत्र मिश्रीलाल, धनीराम पुत्र शंकर बिराहिमपुर, पुद्दन पुत्र नन्हकू बिराहिमपुर गोंडा, मोहित पुत्र अवधराम गांव चौधरी गोड़ा थाना हुजूरपुर बहराइच, गुल्लू प्रसाद पुत्र गंगा प्रसाद चौधरी गोंडा जिला बहराइच थाना हुजूरपुर, मेवा लाल चौधरी गोंडा थाना हुजूरपुर बहराइच, सोनम पत्नी रघुनाथ करीडीहा थाना रानीपुर बहराइच, ममता पत्नी जग प्रसाद थाना हुजूरपुर चौधरी गोंडा, बहराइच, राधा पत्नी श्याम लाल, चौधरी गोंडा हुजूरपुर बहराइच, शिवपत्ती पत्नी बोधई गांव मथी थाना हुजूरपुर बहराइच, जनका पत्नी शत्रुघ्न गांव मथी थाना हुजूरपुर बहराइच घायल हैं।

Related posts

PWD गेरट हाउस में हुई अपना दल की बैठक

Manisha Kumari

जहरीले सांप ने 18 वर्षीय युवक को काटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

Manisha Kumari

बीडीओ की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत की गई प्रधानों संग बैठक

News Desk

Leave a Comment