रायबरेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। वही गार्डन में पहुंचने वाले जोड़ों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तैनात की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा गार्डन के पास बजरंग दल के लोगों ने पहुंचकर वैलेंटाइन डे का जमकर विरोध किया हैं और नारेबाजी की हैं। वेलेंटाइन डे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जिला संयोजक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लव जिहाद को लेकर मासूम हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर उनको भगा ले जाते हैं। उसके विरोध में यहां पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो हर वर्ष वैलेंटाइन डे डे पर जहां धरना प्रदर्शन कर वैलेंटाइन डे का विरोध किया जाता है। जानकारी अनुसार बता दे, की इंदिरा गार्डन में यहां प्रेमी जोड़े इसी गार्डन में घूमने फिरने और मनोरंजन के लिए आते हैं। जिसको लेकर बजरंग दल के लोगों द्वारा यहां वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए नारेबाजी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।