News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

बसंत पंचमी आज, सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबन्द इंतेजाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

प्रयागराज : पावन संगम तट पर माघ मेला में आगामी मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभारी माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभी स्नान घाटों, पार्किंग स्थलों, पाण्टून पुलों, मेला के समस्त प्रवेश द्वारों निकास द्वारों तथा महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र के दुकानदारों को निर्धारित स्थानो पर ही दुकान लगाने हेतु निर्देशित करें जिससे श्रध्दालुओं के आवागमन मे कोई कठिनाई न हो साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों के समीप ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी अधिक सक्रियता से ड्यूटी संपादित करें, प्रभारी माघ मेला द्वारा मेला क्षेत्र में प्रतिबन्धित स्नान घाटों के पास बैरिकेडिंग करायी गई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिबन्धित स्नान घाटों पर स्नानार्थियों को कदापि न जाने दिया जाये एवं ‘पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी निरन्तर ‘अनाउन्स’ करते हुये अनुपालन कराया जाय। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों इकाई प्रभारियों को मुख्य स्नान पर्व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समय से ड्यूटी संपादित करने के लिए बताया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ‘ब्रीफ’ किया गया।

Related posts

रायबरेली : नाग पंचमी पर बहनों की बनाई कपड़े की गुड़िया को पीटते हुये

News Desk

विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया पूर्व में ही क्रिसमस का त्यौहार

Manisha Kumari

भीषण सड़क हादसा! डंपर ने बोलेरो में मारी टक्कर, बच्चे समेत 14 घायल, एक की मौत

PRIYA SINGH

Leave a Comment