सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने संगठन से इस्तीफा दिया लेकिन एमएलसी से क्यों नहीं दिया। सपा के संगठन का पद छोड़ दिया लेकिन सपा के एमएलसी क्यों बने रहेंगे। कअखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मिलकर ड्रामा कर रहे हैं। मुसलमानों का वोट लेने के लिए सपा का ड्रामा है। हमसंगठन से स्वामी प्रसाद ने इस्तीफा दिया है संगठन में तो कभी भी वापसी हो सकती है।स्वामी सपा के एमएलसी पद से इस्तीफा देते तो स्वीकार हो जाता।अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे थे।स्वामी प्रसाद मौर्य के किसी बयान पर अखिलेश यादव ने आज तक तो एक्शन लिया नहीं। आज शिव पूजन करने के समय ड्रामे के तहत इस्तीफा दिलवा दिया। आज शिव मंदिर के लिए अखिलेश यादव ने पूजन किया इसलिए ड्रामे के तहत इस्तीफा दिलवाया।