व्यापारियों ने कारो मे लोकल सेल सुचारु रूप से चलाने का किया मांग
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र से कारो परियोजना से जुड़े कोयला व्यापारियों ने क्षेत्र के नए सेल ऑफिसर चंद्रभूषण त्यागी को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोयला उठाव में आ रही समस्याओं पर बात की। व्यापारियों ने कारो मे लोकल सेल सुचारु रूप से चलाने और पर्याप्त मात्रा मे कोयला उपलब्ध कराने का किया मांग। कहा कि इससे डीओ होल्डर, ट्रक मालिक, चालक, ग्रामीण, विस्थापित, मैनुअल लोडिंग मजदूर, महिलाओं व स्थानीय बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। श्री त्यागी ने कहा कि उन्होंने डीओ होल्डर की मांगों को गंभीरता पूर्वक से लिया जायेगा। समस्या समाधान की पहल की जायेगी। इस अवसर पर कोयला व्यापारी मोनू सिंह,पंकज सिंह, मनोज सिंह, कुणाल सिंह, सुजीत सिंह, विक्की सिंह, रवि सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।