बेरमो /कथारा : कथारा में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा कथारा मोड़ महली बाँध कथारा 4 नम्बर आई बी एम भुरकुंडावा बस्ती बाँध कॉलोनी स्टॉफ कॉलोनी रेलवे कॉलोनी में बुधवार को सरस्वती पूजा बहुत ही धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया वैदिक मंत्रोचार के साथ राजेन्द मिश्रा रवि पांडेय सहित अन्य पुजारी ने पूजा संपन्न कराया । मां सरस्वती पूजा पूरे क्षेत्र में विद्यालयों में शैक्षणिक संस्थानों में क्लबो में घरों में लोगों ने पूरे आस्था एवं श्रद्धा पूर्वक पूजा की । इस अवसर पर बच्चों में पूजा को लेकर काफी उत्साह नजर आया शिव पंचायतन मंदिर के अध्यक्ष दिनेश यादव,सचिव लक्ष्मण यादव, एम एन सिंह, कोषाध्यक्ष यदुनंदन यादव, आदित्य गिरी,दीपचंद यादव,राजू यादव,तुलसी यादव ,छोटी,मनोज, जितेंदर, बिरजू,विक्की,बजरंग,निखिल, दीपक,संजय,कारू गोप,सीताराम रजक,वही केंदुआ टोला हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष मिथिलेश रजवार,सचिव भुवनेश्वर,संरक्षक शक्ति सिंह, कोषाध्यक्ष दिगंबर, शिवा, निरंजन, तुलसी, बिरजू, मेघनाथ, पवन, अरुण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।