पत्रकारों के खिलाफ मुकदमों को किया जाये खत्म
रिपोर्ट :- गौसिया अहमद
यूपी वर्किग जर्नालिस्ट यूनियन ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को रामपुर में कानूनी व्यवस्था बेहतर बनाने पर सम्मानित किया तथा पत्रकारों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। यूपी वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन के संयोजक शुऐब सिद्दीकी व जिलाध्यक्ष शावेज अहमद के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मिले तथा उन्हें एक मोमेंटों व बुके देकर सम्मानित किया। रामपुर में जब से एसपी राजेश द्विवेदी ने चार्ज लिया हैं तब से जिले की कानूनी व्यवस्था लगातार बेहतर होती जा रहीं हैं वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसा हुआ हैं जिससे आम जनता अपने आपको राजेश द्विवेदी की सरपरस्ती में सुरक्षित महसूस कर रहीं है। वहीं यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक से पत्रकारों के खिलाफ हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की। जिसपर एसपी ने पत्रकारों को सकारात्मक जवाब दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों को रामपुर पुलिस द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर इकबाल खां, सलीम खां, शाबाज खां, गौसिया अहमद खान, जुनैद खां, परवेज अहमद, गुलजार आलम, यासीन खान, फैसल कमाल खां आदि मौजूद थे।