News Nation Bharat
झारखंड

क्या झिरकी गांव भी जल्द बन जायेगा झरिया, गांव से सटे 3 नंबर कोलयरी में भीषण भूमिगत आग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आग वर्षो से लगी है मगर अब धिरे धिरे यह आग गांव की ओर बढ़ रही है

बेरमो : इन दिनों दो दिन की हल्की बारिश में खदान में लगी आग में धी का काम किया है और अब यह आग भीषण रुप धारण कर लिया है जो आप तस्वीरों के माध्यम से देख पा रहे होगे। दरअसल यह मामला सीसीएल कथारा कोलियरी के तीन नंबर सीम का बताया जाता है जहां वर्षो से भूमिगत आग ने अपना कब्जा कर रखा है। आम दिनों में यह आग नंगी आंखों से दिखाई नही पड़ती सिर्फ यहां से जले कोयले का धुआं उठता रहता है। मगर जैसे ही हल्की बारिश होती है खदान में लगी भीषण आग की लपटे देखने को मिलती है। हालांकि सीसीएल लगातार इस आग पर काबु पाने की कोशिश कर रही है मगर यह भुमिगत आग मानों सब कुछ तबाह करने पर आमादा मालूम पड़ता है। इस पुरे घटना मे जो सबसे दुखद पहलू यह है कि की जलता हुआ खदान झिरकी नामक गांव के चंद कदम के फासले पर है जिस कारण यहां के ग्रामीणों को जहरीले गैस के साथ यह धधकती हुई आग का खौफ सताने लगा है। लोगों को लगने लगा है कि उनका गांव भी क्या धिरे धिरे झरिया बनने वाला है और यह लगभग एक दृष्टि से सच भी प्रतित होता है कि वर्षो से लगी जिस तरह जमीन के भीतर ही भीतर सारे कोयले को जला कर राख बना रहा है निश्चित तौर पर आने वाले समय में यहां भू धसान होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में जब सीसीएल प्रबंधन एक ओर इस आग पर काबू पाने मे विफल नजर आ रही है वहीं झिरकी गांव वासी लगातार डर व दहशत के साये में जीने को मजबूर और विवस दिख रहे हैं।

Related posts

धनबाद : टुंडी पर्वतपुर में दीप नारायण सिंह ने 63 केवी ट्रांसफार्मर का फिता काट कर किया उद्घाटन किया

News Desk

सीसीएल ढ़ोरी में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्‍कृत

News Desk

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मददे्नजर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक रखी गई

Manisha Kumari

Leave a Comment