News Nation Bharat
झारखंड

जिला बनाने कि मांग पर अडिग है धरनाकारी, धरना के 72 दिन पुरे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : बेरमो जिला की मांग को लेकर आज 72वां दिन भी धरना जारी रहा। धरना पर बैठे संतोष कुमार नायक के साहस का दाद देना होगा की आज कड़कड़ाती ठण्ड मे भी घर परिवार को छोड़ कर जिले की मांग के लिए बैठे हुऐ है। वही शिवासी चौबे ने कहा की जिला बनना चाहिए और जिला बन कर रहेगा और कहा की मैं इस मांग का समर्थन करता हुँ। वही चौबे जी ने धरने पर बैठे नायक जी का साहस बढ़ाया। वही बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे नायक का पूरा ध्यान रखे हुऐ है। वही 72दिन से तेनुघाट पंचायत के समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, मिथुन चंद्रवंशी और कुलदीप प्रजापति प्रत्येक रात को रात्रि प्रहरी की तरह लगे हुऐ है और रात्रि सेवा डे रहे है इनलोगो के साहस का भी दाद देना होगा की ये लोग भी इस धरने पर एक तरह से डटे हुऐ है.
अधिवक्ता वकील महतो, रामबलभ महतो, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, संजय कश्यप, सरण राम, रखी बालम, विजय कुमार महतो, दिनेश राम, विधया सागर महथा, रामकृष्ण प्रसाद नायक, सिकंदर कुमार, मो अख्तर, ललित कुमार यादव, रंजीत गुप्ता, मो कलीम, पंकज पाठक, धर्मेन्द्र महतो, राकेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ, तेजनारायण महतो, लाला यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर‌ : हेमंत

News Desk

पूर्व विधायक योगेंद्र ने बिरहोर परिवारों की सुध लेते हुए सभी से हालचाल लिया

News Desk

रांची सिटीजन फोरम की बैठक वार्ड नंबर 20 में हुई संपन्न, लिए गए कई अहम निर्णय

Manisha Kumari

Leave a Comment