रिपोर्ट : सर्वेश कुमार मिश्रा
बछरावां (रायबरेली) : कसरावा गांव में एक युवक के द्वारा अपने ही ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली गई। जिसके चलते युवक गंभीर अवस्था में झुलस कर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बृहस्पतिवार दोपहर कसरावा गांव के रहने वाले जितेंद्र द्विवेदी पुत्र शिव प्रकाश द्विवेदी उम्र लगभग 30 वर्ष ने खुद के ऊपर इंजन के पास डीजल से डब्बा, ऊपर डाल कर आग लगा ली गई। हादसे में युवक के पेट व पैर बुरी तरह से झुलस गए । सूचना पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया तथा सूचना 112 पुलिस को भी दी गई। परिजनों के द्वारा बछरावां सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । युवक के भाई देवेंद्र ने बताया कि इसके पूर्व में भी उसके भाई जितेंद ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया है । एक बार हाथ की नसें तक काट ली थी । वह नशे का आदी है। डॉ प्रभात मिश्रा ने बताया कि लगभग 35 प्रतिशत युवक झूलस चुका है । प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।