भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर नर्मदापुरम जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सुधीर पटेल सहित कांग्रेस नेता सुधीर पटेल, मनीष गौर, अभिषेक गौर एवं शुभम गौर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, सुश्री राजो मालवीय एवं जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल उपस्थित रहे।
previous post