News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो में मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा, 5000 श्रद्धालु हुए शामिल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शतचंडी पाठ महायज्ञ से जीवन के सभी कष्टों व दुखों से मुक्त हो जाता है जीव -मारूति बाबा

बेरमो : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत में ढोरी स्टाफ क्वार्टर में मां दुर्गा एवं महाकाली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री सात दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमे लगभग 5000 श्रद्धालु हुए शामिल। कलश यात्रा ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकल गई। जो फुसरो बाजार होकर हिंदुस्तान पुल स्थित दामोदर नदी पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल उठाकर श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर पहुंचे यहां कलश स्थापना किया गया। शोभा यात्रा में क्षेत्र के हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं भाग लिया। हजारो की संख्या मे युवतियां व महिला श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लेकर जय मां भवानी की जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। इस दौरान देवी देवताओ की भव्य झांकी निकाली गई। यज्ञ सम्राट श्री जगदीश दास जी (मारुति बाबा) ने कहा कि मेरा 145वा शतचण्डी महायज्ञ है। उनहोने कहा कि मां दुर्गा को शक्ति की देवी कहा जाता है। दुर्गा जी को प्रसन्न करने के लिए जिस यज्ञ विधि को पूर्ण किया जाता है उसे शतचण्डी महायज्ञ बोला जाता है। सतचंडी यज्ञ को सनातन धर्म में बेहद शक्तिशाली वर्णित किया गया है। इस यज्ञ से बिगड़े हुए ग्रहों की स्थिति को सही किया जा सकता है।

सौभाग्य इस विधि के बाद आपका साथ देने लगता है। इस यज्ञ के बाद मनुष्य खुद को एक आनंदित वातावरण में महसूस करता है। वेदों में इसकी महिमा के बारे में यहां तक बोला है कि सतचंडी यज्ञ के बाद आपके दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। सुश्री रामा किशोरी जी के द्वारा संध्या में प्रवचन दी जाएगी। मथुरा वृन्दावन से सुविख्यात स्वामी श्री रितेश्वर जी महाराज जी पहुंच रहे है। मुख्य यजमान कुमार जयमंगल सिंह उनकी धर्मपत्नी अनुपमा सिंह, माता रानी सिंह, बहन सीमा सिंह थे। विधायक के अनुपस्थिति मे उनके प्रतिनिधि उत्तम सिंह उनकी धर्मपत्नी खुशबू सिंह ने मुख्य यजमान बने।

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी और अनुपाती देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो के बहनो ने भी शामिल हुए। शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्र के साथ हुई। पुराना वीडियो ऑफिस में कृष्ण कुमार और मनोज कुमार सिंह,फुसरो में वैभव चौरसिया और भोला सोनी सहित अन्य लोगो के द्वारा जगह-जगह कलश यात्रा मे शामिल श्रद्धालु का स्वागत किया गया। मौके पर ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार ,पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, रंजीत कुमार व शैलेश कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सिक्योरिटी आफिसर सीताराम यू के सहित गिरिजा शंकर पांडेय, छेदी नोनिया ,आर उनेश,अरूण सिंह, हरेंद्र सिंह, गणेश मल्लाह,राजन साव, राकेश सिंह, योगेश तिवारी, राजेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, जवाहरलाल यादव, नीलकंठ रविदास, विजय सिंह, पिंटू सिंह, दिनेश, सिंह, परवेज अख्तर, संतन सिंह,अमरजीत सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और श्रीकांत मिश्रा, चिकू सिंह, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related posts

ढ़ोरी क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

5 दिन की रिमांड पर भेजे गए हेमंत सोरेन

Manisha Kumari

कांग्रेस के साथ नहीं हो पाई टीएमसी की डील, सभी 42 सीटों पर ममता बनर्जी उतारेंगी उम्मीदवार, जारी हुई लिस्ट

Manisha Kumari

Leave a Comment