News Nation Bharat
झारखंड

कोयला कर्मचारियों ने राजनीति से प्रेरित देशव्यापी हड़ताल को किया विफल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को कोयला कामगारों ने एक सिरे से नकारा : रवीन्द्र


बेरमो : शुक्रवार को सीसीएल सीकेएस से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने सीसीएल सीकेएस ढोरी के प्रतिनिधि मंडल के साथ कल्याणीपरियोजना, तंएएडीओसीएम, तथा ढोरी खास परियोजना में जाकर परियोजना पदाधिकारी के साथ वार्ता करते हुए हड़ताल का जायजा लिया तथा अपने कोयला कामगारों को सामान्य रूप से हड़ताल में कार्य करने के प्रेरित किये साथ मिश्रा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अभी अपने कोयला कर्मचारियों के सीएमपीएफ में हुए पैसे के घोटाले की सीबीआई जांच की माँग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ रही है वही क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के साथ बैठक कर प्रेस के माध्यम से अपने सभी कोयला कर्मचारियों धन्यवाद दिया कि आप सभी ने एकजुटता का परिचय देते 16 फरबरी 2024 का देशव्यापी हड़ताल जो कि एक राजनीति से प्रेरित हड़ताल थी उक्त हड़ताल को कोयला कर्मचारियों ने एक सिरे से खरिज कर दिया सभी कोयला कर्मचारियों द्वारा सामान्य दिनों की तरह अपने कार्यस्थल पर योगदान देते हुए अपने कोयला उत्पादन में योगदान दिया इसलिए हम भारतीय मजदूर संघ की ओर से अपने सभी कोयला कर्मियों को बधाई देता हूं क्योंकि कोयला कर्मचारियों ने भी अपने विवेक का परिचय दिया है कि उक्त देशव्यापी हड़ताल से कोयला कर्मियों कोई वास्ता सरोकार नही थी इसमें किसी भी तरह का कोयला कर्मचारियों का चार्टर ऑफ डिमांड में कोयला कर्मियों की बात नही रखी गई थी और जो बातें रखी भी गई उसका कोल इंडिया स्तर पर सब कमिटी में कोल इंडिया चारो श्रमिक संगठनों से लगातार वार्ता कर उक्त विषयो का निष्पादन किया जा रहा उक्त देशव्यापी हड़ताल जो कि 16 फरबरी का तय था वह मात्र अपने राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हड़ताल किया जा रहा था जिसे कोयला कामगारों ने एक सिरे से नकार दिया है इसलिए भारतीय मजदूर संघ सीसीएल सीकेएस उक्त हड़ताल से अपने आपको देश के हित मे अलग रखते हुए अपने सभी कोयला कर्मचारियों से अपील की थी 16 फरबरी 2024 का देशव्यापी हड़ताल को देश हित,उधोग हित तथा श्रमिक हित को देखते हुए आप हड़ताल पर नही जाए चुकी वर्तमान समय मे पुरे कोल इंडिया स्तर पर देश को कोयले की आवश्यकता है न कि हड़ताल की जिससे हमारा कोयला उधोग अभी उत्पादन के लक्ष्य प्रभावित न हो और हम कोयला कर्मचारी को उत्पादन के लक्ष्य पूर्ति के लिए अपना पूरा श्रम लगा कर कोयला उत्पादन में लगे हुए है और इस वक्त हड़ताल करना कही से भी न्यायउचित नही थी इसलिए कोयला कर्मी अपने देश के उद्योग धंधे में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन कर देश के हित मे सहयोग करने आज कार्य किया है और आज इसी भावना से कोयला कर्मचारियों ने हड़ताल को विफल करने का कार्य किया है!उक्त मौके पर नुनुचंद महतो, बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजेश पासवान,हीरालाल रविदास, ललन मल्लह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पलामू : इंडिया गठबंधन जीती 3 सीट, वहीं भाजपा सिर्फ को दो सीटें, किसी को मिली खुशी, किसी को मायूसी

Manisha Kumari

केबी कॉलेज बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) ने मनाया वीर बाल दिवस

Manisha Kumari

पायलट बनी शिवानी गोयल को अ.भा.अग्रवाल कल्याण महासभा ने किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment