रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया है और तैयारियों का जायजा लिया है। यहां 17 और 18 को होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 फरवरी दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज सहित शहर के अन्य परीक्षा केंद्रों का अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने शहर कोतवाली पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी है। एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 17 और 18 फरवरी को यहां 33 केंद्रों पर पर पुलिस नागरिक की भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। जिसमें एक पाली में करीब 15408 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इस दो दिनों की परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न केंद्रों पुलिस व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है और सभी परीक्षार्थियों को केंद्र में पहुंचने से पहले गेट पर ही उनकी जांच कर ही परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा जाएगा।